कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- कुशीनगर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुशीनगर डॉ. मेनका सिंह ने जनपद के समस्त किसानों को अवगत कराया है कि वर्तमान समय रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुआई का अंतिम चरण है। बुआई के बाद खेतों में विभिन्न प्रकार के खरपतवार उग आते हैं, जिससे गेहूं की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा इससे उत्पादन एवं उपज में कमी आती है। इसे समय रहते खरपतवारों का नियंत्रण करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल में संकरी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फयूरान 75 प्रतिशत, डब्ल्यूजी की मात्रा 13.5 ग्राम 500 एमएल तथा चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण के लिए मेटसल्फयूरान मिथाइल 20 प्रतिशत डब्ल्यूपी की मात्रा 8 ग्राम 200 एमएल अथवा 2.4-डी सोडियम साल्ट 80 प्रतिशत की मात्रा 250 ग्राम को 150-200 लीटर पानी में घोलकर प्रत...