भभुआ, मई 31 -- कोल्ड ड्रिंक्स, सत्तू, बेल, आम, ईंख के शरबत, पन्ना की हो रही बिक्री ककरी, खीरा, तरबूज, खरबूज, पका पपीता की भी कर रहे हैं खरीदारी (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। गर्मी सवाब पर है। राहगीरों के हलक सूखने लगे हैं। हर कोई गला तर करने का उपाय कर रहा है। बाजार में दुकानदारों ने भी इसका इंतजाम कर रखा है। शहर में कोल्ड ड्रिंक्स, सत्तू, बेल, आम, ईंख के शरबत, पन्ना की खूब बिक्री हो रही है। ककरी, खीरा, तरबूज, खरबूज, पका पपीता, विभिन्न फलों के जूस की खरीदारी बढ़ गई है। बंद बोतल पानी की भी मांग हो रही है। लस्सी, कुल्फी, आइसक्रीम भी बच्चे चाव से खा रहे हैं। उक्त चीजों की दुकानें शहर के समाहरणालय पथ, कचहरी पथ, एकता चौक, कोर्ट के समीप, पटेल चौक, जेपी चौक, सीवों चौक आदि जगहों पर सजी हुई हैं, जहां खाने-पीने व खरीदारी करनेवाले...