एटा, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन जगत जननी मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की विधान पूर्वक पूजा-अर्चना उपासना करने को शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं भीड़ बनी रही। घंटे घंटियों एवं शंख ध्वनि के साथ 'या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। माता को समर्पित मंत्रोच्चारण एवं जयघोष की गूंज बनी रही। मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना करने के लिए बुधवार को शहर के प्रमुख पथवारी माता मंदिर, जनता दुर्गा मंदिर, शीतला माता मंदिर, भगीपुर देवी मंदिर, शांति नगर काली मंदिर, नई बस्ती देवी मंदिर सहित सभी छोटे बड़े मंदिरों में प्रात: पांच बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगाना शुरु हो गई। देवी भक्तों ने अज्ञारी कर माता के तृतीय स्वरुप का गंगाजल, पंचामृत स...