अलीगढ़, जून 26 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आगरा में आलू अनुसंधान केंद्र के लिए बजट पारित होते ही अलीगढ़ के किसानों में खुशी की लहर है। किसानों ने हिसाब लगाना शुरु कर दिया है। अब वह हर मौसम आलू की फसल का लाभ ले सकेंगे। रोग मुक्त आलू की पैदावार हो सकेगी। आलू की फसल में होने वाली दिक्कतों पर शोध हो सकेगा। आगरा में देश का दूसरा आलू अनुसंधान केंद्र बन रहा है। पहला केंद्र पेरू में है। सरकार के इस निर्णय के बाद से किसान बेहद खुश है। किसानों को अब उच्च गुणवत्ता युक्त बीज मिल सकेगा। यहां ज्यादातर किसानों की मांग न्यूक्लियर, ब्रीडर, फाउंडेशन बीज की मांग होती है। किसानों को अधिकतर सर्टिफाइड और टीएल मिलता है। जनक बीज मिलने के बाद से किसान उद्यमी के रूप में उभर सकेंगे। कई एफपीओ भी आलू उत्पादन करते हैं। इनका आलू विदेशियों की थाली का जायका बन चुका है...