अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। आयुष विभाग और जिला प्रशासन के संयोजन में मंगलवार को नगर पालिका टाउन हाल में आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए थीम पर दसवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डीएम निधि गुप्ता ने रोगों से बचाव के लिए आयुर्वेद को जीवन शैली में शामिल करने की लोगों से अपील की। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम निधि गुप्ता, चेयरपर्सन शशि जैन और सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में पंचकर्म, योग, मर्म, प्रकृति परीक्षण, मोटापा कम करने आदि के लिए कैंप लगाए गए। डीएम ने कहा कि आयुर्वेद को अपनी जीवनशैली में अपनाकर रोगों से मुक्त हुआ जा सकता है। सभी मिलकर अपनी परंपरा को अपनाएं। आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि संतुलित भोजन, सही दिनचर्या और प्र...