बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। आईवीआरआई में गुरुवार को 'डिजिटल विस्तार एवं स्मार्ट कृषि में नवाचार' विषय पर 21 दिवसीय शीतकालीन विद्यालय का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआर के सहायक महानिदेशक डॉ. अजीत सिंह यादव रहे। उन्होंने ने कहा कि पशुपालन क्षेत्र में रोगों के प्रकोप से पूर्व किसानों तक समय पर सूचना का प्रभावी प्रसार, निवारक रणनीतियों का विकास और हितधारकों के साथ निरंतर संवाद अत्यंत आवश्यक है। समय रहते जागरूकता और समुचित हस्तक्षेप से रोगजनित हानियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है, जिससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कृषि प्रसार में नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और डिजिटल रूपांतरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पशुपालक समुदाय और पशुधन क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के कल्या...