प्रयागराज, मई 1 -- सीएमओ सभागार में गुरुवार को यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस का डिजिटल सर्विलान्स शुरू की गई। यह पहल, रीयल टाइम केस रिपोर्टिंग, सटीक और विश्वसनीय आंकड़ा संग्रह को सक्षम करेगी, जिससे रोगों व प्रकोपों का जल्द पता लगाया जा सकेगा। इससे बीमारियों से संबंधित त्वरित प्रभावी रणनीति तैयार कर क्रियान्वयन करने में आसानी होगी। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफार्म से वैक्सीन से रोके जा सकने वाली छह बीमारियों पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टिटनेस के रीयल टाइम केस की व्यवस्थित निगरानी हो सकेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि यूडीएसपी के माध्यम से हमें और सही आंकड़े मिल सकेंगे। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने कहा कि यूडीएसपी पर अब त...