लखनऊ, जुलाई 19 -- पीजीआई में शनिवार को रोगियों की सुरक्षा और दवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये प्रतिकूल औषधि प्रतिक्रिया (एडीआर) निगरानी और मानक सावधानियों पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। अस्पताल प्रशासन विभाग के हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल सेल और एडीआर मॉनिटरिंग सेल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने कहा कि सटीक और समय पर एडीआर रिपोर्टिंग रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। डॉक्टर, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट और नर्सिंग आफिसर को फार्माकोविजिलेंस के महत्व, एडीआर रिपोर्टिंग और रोगी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्थान के सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता, डॉ. नवलनी त्रिपाठी, डॉ. अनमोल जैन, डॉ. वैष्णवी आनंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...