आरा, जुलाई 23 -- सदर प्रखंड आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी हितधारक मंच की प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने की। बैठक में फाइलेरिया रोगी, सीएचओ, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, जीविका समूह की दीदियां, वेक्टर बॉर्न डिसीज़ सुपरवाइज़र संगीता और ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर चंद्रकांता ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर महुली, धमार, अलीपुर, पैठानपुर और खजुरिया के फाइलेरिया रोगी भी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य रोगी हितधारक मंच के सदस्यों के बीच रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने की दिशा ...