सीवान, अगस्त 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। दयानन्द आयुर्वेदिक महाविधालय एवं अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। मौके पर डाबर इंडिया की तरफ से वैद्य संवाद का आयोजन किया गया। वैद्य संवाद में प्रमुख रूप से रोगी के स्वास्थ्य को लेकर गहन चिंतन, उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता व आयुर्वेद द्वारा इसकी व्यवस्था पर चर्चा आमंत्रित की गई। इसमें महाविद्यालय के सभी 14 विभागों के विभागध्यक्ष व शिक्षक चिकित्सक शामिल हुए। डाबर इंडिया के वरिष्ठ सलाहकार वैद्य कुणाल आनंद ने कंपनी की औषधियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने कहा कि डाबर इंडिया द्वारा महाविद्यालय के सभी व्यवसायिक के छात्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पूर्व में छात्रवृति दी जाती थी, हालांकि वर्तमान में नहीं दी जा रही।...