रिषिकेष, सितम्बर 17 -- हिमालयन अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रत्येक बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें रोगी सुरक्षा के लिए अस्पताल में आंगतुकों को जानकारी दी गई। बुधवार को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में नर्सिंग गुणवत्ता एवं सीएनई विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डीन ले.ज. (सेनि) डॉ. दलजीत सिंह और निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेम चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि रोगी सुरक्षा में चिकित्सक और नर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। मरीजों की देखरेख, मरीज की सुरक्षा को लेकर सही जानकारी देना, हर मरीज की परेशानी पर ध्यान देना और लोगों को रोगी सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना विश्व...