लातेहार, जून 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने किया। मौके पर सांसद ने कहा कि किसी रोगी को निरोगी बनाना बहुत ही पुनित कार्य है। उन्होने कहा कि डॉ को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। सांसद ने आगे कहा कि उन्होने स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी प्राथमिकताओ मे रखा है। स्वस्थ्य लातेहार समृद्ध लातेहार उनका सपना है। उन्होने कहा कि जब तक मनुष्य स्वस्थ्य नहीं होगा तब तक समाज और राष्ट्र का विकास नहीं होगा। उन्होने अपने जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि डॉ चंदन कुमार सिंह की मुक्त कंठ प्रशंसा की। उन्होने कहा कि समाज के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य व स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराना एक इश्वरीय कार्य है। सांसद ने बाहर से आये चिकित्स्क...