बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- रोगी के इलाज में आपका व्यवहार और प्रबंधन बहुत अहम दर्द में भी उनके साथ सहानुभूति और अपनापन का कराएं अहसास मरीजों की सेवा और आपका व्यावहारिक ज्ञान ही आपको बनाता है दक्ष बीमिम्स अस्पताल में 2020 बैच के इंटर्न डॉक्टरों को दिया गया चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण फोटो : पावापुरी बीमिम्स : पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को चिकित्सा पद्धति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल में 2020 बैच के इंटर्न डॉक्टर। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) में 2020 बैच के इंटर्न डॉक्टरों को मेडिसीन विभाग में शुक्रवार को चिकित्सीय पद्धति का प्रशिक्षण दिया गया। मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. रश्मि कुमारी ने कहा कि रोगी के इलाज में आपका व्यवहार और प्रबंधन बहुत अहम है। रोगी के दर्द व कष्ट में...