रामपुर, अप्रैल 11 -- जिला अस्पताल के होम्योपैथिक विभाग में गुरुवार को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया। इस दिन होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमेन के कार्यों को याद किया गया व लोगों को होम्योपैथी की विशेषताओं के बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला अस्पातल के सीएमएस शामिल हुए। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. बीएल श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। डॉ. हैनिमैन ने होम्योपैथी के क्षेत्र में 1796 में एक नई क्रांति लाई थी। उन्होंने होम्योपैथी का जनक भी कहा जाता है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने कहा कि होम्योपैथी विभाग बीते वर्षों से बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य पद्धतियों में जो इलाज में कमी रह जाती है उसे होम्योपैथी पूरा करती है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट योगदान देने व...