पूर्णिया, अगस्त 4 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सीएचसी भवानीपुर में रोगी कल्याण समिति में छह सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। रोगी कल्याण समिति में शामिल होने वाले सदस्यों में मुख्य रूप से जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी चौधरी, सुमंत ऋषि, मानो देवी, विंदेश्वर ऋषि एवं लालबहादुर भगत हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि स्वास्थ्य समिति के नियमानुसार सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को रोगी कल्याण समिति में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ रोगी कल्याण समिति में शामिल किए गए जदयू के जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दिया गया है वह उसका सही निर्वहन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...