लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष सह डीएम मिथिलेश मिश्र के अध्यक्षता में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सहित मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा का समीक्षा व अवलोकन किया। डीएम के निरीक्षण से वापस जाने के बाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे समिति सदस्य वार्ड पार्षद गौतम कुमार एवं डॉ संतोष कुमार ने बताया कि हमलोगों ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी के साथ अति संवेदनशील वार्ड में शामिल एसएनसीयू, लेबर, ब्लड बैंक, इमरजेंसी वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं नवनिर्मित पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। लगभग सभी वार्ड में चिकित्सक को छोड़कर अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति संतोषजनक पाया। हम लोगों ...