मुंगेर, जून 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति का गठन करते हुए 8 सदस्यों का मनोनयन कर जिला स्वास्थ्य समिति को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र के बाद नवगठित सदस्यों को सूचित करते हुए जल्द ही सदर अस्पताल में नवगठित रोगी कल्याण समिति की बैठक होगी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम फैजान आलम ने बताया कि सरकार द्वारा रोगी कल्याण समिति का गठन नये प्रारूप के अनुसार किया गया है। नवगठित रोगी कल्याण समिति की बैठक शीघ्र ही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...