गोपालगंज, अगस्त 20 -- बैकुंठपुर। जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बैकुंठपुर प्रखंड में गठित रोगी कल्याण समिति में हकाम गांव के डॉ. प्रिंस कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया है। नई समिति में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता को तरजीह दी गई है। जदयू कोटे से डॉ. प्रिंस कुमार को सदस्य के रूप में नामित किए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। डॉ. प्रिसं ने ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन एवं राज्य नागरिक परिषद् के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही एवं प्रखंड अध्यक्ष नौशाद अली के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...