अररिया, जून 30 -- भरगामा। पूर्व जिला पार्षद रानी देवी सहित आठ को सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनाए जाने पर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही रानी देवी समेत आठ मनोनीत सदस्यों को बधाई दी गयी है। बधाई देने वालों में जेपी विचार मंच के अध्यक्ष अजय अकेला, पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव, समाज सेवी सदानंद दास, योगानंद दास ने संयुक्त रूप से दी है। इन लोगों ने आशा व्यक्त की है कि लंबे समय के बाद रोगी कल्याण समिति की देखरेख में स्वास्थ्य प्रबंधन की सुविधा और बेहतर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...