भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के शासी समिति में अर्पणा कुमारी समेत आठ लोगों को बतौर सदस्य इंट्री दी है। उन्होंने इस आशय का पत्र सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद को भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि सदर अस्पताल के स्तर पर रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय के गठन के लिए विभाग द्वारा जिलावार अलग-अलग नामित आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को बतौर सदस्य शामिल करते हुए रोगी कल्याण समिति का गठन एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाये और इसकी एक-एक कॉपी समिति व स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया जाये। इसके तहत भागलपुर के जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति का सदस्य बलतरा भवन, तिलकामांझी निवासी अर्पणा कुमारी, एमपी द्विवेदी रोड निवासी रोहित पासवान, मंझली सुल्तानगंज निवासी संजीव कुमा...