बिहारशरीफ, जून 25 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय में जिला के छह समाजसेवियों को नामित किया गया है। वे यहां की कार्यशैली व अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। खंदकपर मोहल्ला की तेजस्विता राधा, झींगनगर के शिवरत्न प्रसाद, अंबा के डॉ. राजीव रंजन, पावापुरी के सोनू कुमार हिन्दू, कल्याणपुर के शशिभूषण साव, रंजन इमरजेंसी हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक कुमार, राजगीर के सुवेंद्र राजवंशी व अस्थावां की अनीता सिंह को इसके लिए नामित किया गया है। डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद ने बताया कि इस निकाय में 12 सदस्य होते हैं। डीएम, सीएस, डीडीसी व डीएस इसके पदेन सदस्य होते हैं। इस बार शासी निकाय में पहले से तैनात सभी आठ की जगह नए लोगों को शामिल किया गया है। इससे व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...