आरा, दिसम्बर 9 -- -अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर के वार्ड, ओपीडी, दवा काउंटर का किया निरीक्षण -डॉक्टर रोस्टर, स्वच्छता, ऑक्सीजन, एक्सरे, एंबुलेंस संचालन में सुधार का दिया निर्देश फोटो 5 : रोगी कल्याण समिति संग जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार और डीसीएलआर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लेते। जगदीशपुर, निज संवाददाता : भोजपुर के जगदीशपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीएम संजीत कुमार और डीसीएलआर अरविंद कुमार ने रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद अस्पताल के हर वार्ड का घूम -घूम कर जायजा लिया। रोगियों से पूरा फीडबैक लिया। फिर अस्ताल में मरीज हित को लेकर आवश्यक कदम उठाते हुए हर हाल में मरीजों की सुविधा पर फोकस किया। इससे पूर्व रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) की बैठक एसडीएम संजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। अस्पताल की मौजूदा सेवाओं, मरीजों को उपलब्ध...