सीवान, सितम्बर 5 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ डॉ. संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार की दोपहर रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पीएचसी व उपकेंद्रों की व्यवस्था, दवा आपूर्ति, साफ-सफाई, पेयजल सुविधा, बिजली और मरीजों को मिलने वाली अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने हेल्थ मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पीएचसी में इसके लिए समय-समय पर सेवाओं की समीक्षा की जाए। साथ ही, स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता और प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी सख्त आदेश दिया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समिति सदस्यों ने रोगी कल्याण समिति की गाइड लाइन की छाया प्रति उपलब्ध कराना, आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी की गाइड लाइन की छाया प्रति उपलब्ध क...