पूर्णिया, अगस्त 5 -- धमदाहा, एक संवाददाता। नव गठित रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक में चिकित्सकों का नाम डिस्प्ले पर सार्वजनिक करने सहित एक दर्जन के करीब मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार, रोगी कल्याण समिति क सदस्य लाखो देवी, हितेश गांधी सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में रोगी कल्याण से संबंधित विषय पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एंबुलेंस चालक की मनमानी पूर्ण रवैया के कारण आए दिन हो रही परेशानी के विषय पर भी प्रस्ताव लिया गया है। जिसमें निर्णय लिया गया है कि अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस सिर्फ मरीज को अस्पताल तक लाएगी तो आपातकालीन सेवा के लिए अस्पताल में उपलब्ध रहेगी। मरीज को पहुंचा...