औरंगाबाद, जनवरी 28 -- गोह प्रखंड कार्यालय में रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक बीडीओ डॉ.राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह में हुए खर्च के भुगतान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन की मरम्मत, नए सामुदायिक भवन के टूटे फर्नीचर की मरम्मत, अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण, एक्सरे मशीन को नए भवन में शिफ्ट करने, प्रोजेक्टर एवं माइक खरीदने, शौचालय के टंकी की सफाई कराने, अस्पताल में बल्व एवं ट्यूब बल्ब लगाने सहित अन्य मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अभिनव चंद्र, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, सदस्य नंदलाल यादव, रामबिहारी शर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...