बेगुसराय, सितम्बर 24 -- नावकोठी, निज संवाददाता। रोगी कल्याण समिति की बैठक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर देवपुरा में हुई। अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की। सदस्य जयशंकर भारती ने इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इससे इलाज कराने आने वाले मरीजों को अपनी बारी का इंतजार खड़े रहकर करना पड़ता है। अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए पेयजल का अभाव है। एक्स-रे मशीन लगाया गया पर इसके संचालन की समुचित व्यवस्था नहीं है। इससे मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी एक्स-रे क्लीनिक का सहारा लेना पड़ता है। समय के साथ-साथ आर्थिक बोझ भी पड़ता है। मौके पर सच्चिदानंद महतो, पंसस अनिता देवी, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...