पूर्णिया, फरवरी 16 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड के मुंगरा पियाजी पंचायत अन्तर्गत एपीएचसी के सीएचओ सबुही नसरीन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। बैठक में जहां स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों पर चर्चा हुई वही अस्पताल की विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार दास ने अस्पताल प्रबंधन की लचर व्यवस्था को लेकर बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी के कारण उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया है। बैठक के दौरान अस्पताल द्वारा दी जा रही सभी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर परिवार नियोजन पखवाड़ा संबंधित कार्यक्रम को सफल कर संचालन करने में जननी बाल सुरक्षा योजना टीकाकरण पर समिति द्वारा निर्णय लिया। अस्पताल परिसर की देखदेख एवं साफ- सफाई, रोगी से संबंधित योजन...