लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पिछले बैठक के निर्णयों की समीक्षा से हुई, जिसमें कई बिंदुओं के अनुपालन नहीं होने पर जिला पदाधिकारी ने खेद प्रकट किया। बैठक में आठ नए सदस्यों को समिति में मनोनीत किया गया, जिनका औपचारिक स्वागत किया गया। नये सदस्यों में निक्की देवी, बुधन मांझी, सत्यनारायण महतो, ब्रजेश कुमार, उषा देवी, संजय कुमार, डा. संतोष कुमार चंद्रवंशी एवं गौतम कुमार मंडल शामिल हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी नवमनोनीत सदस्यों को एक अगस्त को सदर अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण करने का प्रस्ताव रखा ताकि अस्पताल की मौजूदा समस्याओं का जायजा लेकर समाधान सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के अंत में निवर्तमान सिविल सर्जन डा....