बेगुसराय, सितम्बर 16 -- नावकोठी। रोगी कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को हुई। प्रखंड के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक की अध्यक्षता बीपीआरओ निधि प्रिया ने की। रोगियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के जनहित में उपयोग के लिए रणनीति बनी। रोगियों के लिए मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार-प्रसार भी करने की बात हुई। 17 सितम्बर से 2अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने पर विमर्श किया गया। प्रखंडाधीन सभी पंचायतों के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए भी नीति निर्धारित की गयी। चूंकि शासी निकाय,रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक थी, इसमें चयनित सदस्यों को इसके गठन, उद्देश्यों से अवगत कराया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर, रानी देवी, अरुण राम, क...