प्रयागराज, मई 7 -- सांस के रोगियों के बेहतर इलाज के लिए अमरनाथ झा मार्ग स्थित होलिस्टिक चेस्ट केयर सेंटर में पल्मोनेरी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू किया गया है। मंगलवार को प्रेस क्लब में मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि पल्मोनेरी रिहैबिलिटेशन से मरीजों को नई जिंदगी मिल रही है। दुनिया में लगभग 10 फीसदी बीमारियां सांस के रोगों से जुड़ी हैं। इसमें दमा, सीओपीडी, टीबी व आईएलडी शामिल है। गंभीर रोगियों को एक-एक सांस लेना भारी होता है। पल्मोनेरी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के तहत अस्थमा के गंभीर मरीजों को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...