रिषिकेष, नवम्बर 12 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को रानीपोखरी में आत्म निर्भर संकल्प अभियान के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने महिलाओं से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान महिलाओं ने घर-घर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प भी लिया। सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से अग्रसर है। इस अभियान में मातृशक्ति की भूमिका निर्णायक है। यदि हर महिला अपने घर में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करे, तो भारत आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा। प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि भाजपा संगठन समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है।...