लखनऊ, जून 3 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को कार्रवाई के दिए निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता। रोगियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार और काम में लापरवाही बरतना पांच डॉक्टरों को भारी पड़ा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पांचों डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बछरावां में तैनात डा. नीलिमा आर्या, डा. अन्जू वर्मा, डा. मनीष कुमार, डा. प्रशांत कुमार एवं डा. अभिलाषा भारद्वाज लगातार अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। रोगियों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार भी था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को इन डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बछरावां सीएचसी अधीक्षक हटाए गए साथ ही बछरांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्...