आगरा, मई 1 -- शहर में खोले गए चार नए मोहल्ला क्लीनिक में रोगियों का उपचार शुरू हो गया है। इन पीएचसी के खोले जाने के बाद जिला अस्पताल व सीएचसी पर रोगियों का भार कम होगा। शहर के आवास विकास कॉलोनी, निकटवर्ती पवसरा, मोहल्ला हुल्का व पालनगर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चार नए पीएचसी में रोगियों का उपचार शुरू हो गया है। रोगियों के उपचार के साथ ही उनकी जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। गुरूवार को सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सरकार रोगियों को उनके घरों के आस-पास शहरी क्षेत्र में पीएचसी खोले हैं। शहर में आवास विकास कॉलोनी, हुल्का, पवसरा और पाल नगर मोहल्लों में चार नए पीएचसी पर उपचार शुरू हो गया है। गंजडुंडवारा में दो और शहर में एक पीएचसी पहले से ही संचालित है। कासगंज व गंजडुंडवारा में कुल मोहल्ला में बनाए गए सात पीएचसी पर रोगियों का उपचार किय...