बक्सर, जुलाई 1 -- कार्यक्रम डुमरांव चैंबर ऑफ कॉमर्स ने डॉक्टरों को किया सम्मानित प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया फोटो संख्या- 34, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव के सभागार में चैम्बर्स ऑफ कामर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित डॉक्टर के साथ विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा। डुमरांव, संवाद सूत्र। चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाओं से समाज की रक्षा करने वाले चिकित्सकों को सम्मान देना न सिर्फ एक कर्तव्य है, बल्कि यह गर्व की बात भी है। इन्हीं भावनाओं को व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने कहा कि चिकित्सकों ने हमेशा रोगियों की रक्षा का दायित्व निभाया है। अनुमंडल अस्पताल में सीमित संसाधनों और डॉक्टरों की कमी के बावजूद वे सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। ग्रामीण जनता की स्वास्थ्य रक्षा में इनका योगदान अत्यंत सराहनीय है। उक्...