कटिहार, जून 21 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय एएनएम इंस्टीच्यूट बारसोई में लैंप लाइटिंग एंड ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई के उपाधीक्षक डॉ एम ए उस्मानी, डॉ राजीव नयन प्रसाद, प्राचार्या दासी कुमारी, डॉ प्रेम कुमार, सुरभि सुमन, प्रधान लिपिक चंदन झा,अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बारी-बारी से एएनएम सत्र वर्ष 2024-26 के प्रथम वर्ष की कुल 51 छात्राओं को लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग दिया गया। अनुमंडलीय उपाधीक्षक एम ए उस्मानी ने उपस्थित एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ही धर्म है। इसलिए रोगियों को निस्वार्थ अपना सेवा प्रदान करें। तभी ऊंचे मकान तक पहुंच सकते हैं। इस दौरान इंस्टिट्यूट की प्राचार्या एवं शिक्षिका सुरभि सुमन ने संयुक्त ...