बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- रोगियों का इलाज करने के बाद जानकारियों को पोर्टल पर करें अपलोड सदर अस्पताल सभागार में नर्स को दी गयी तकनीकी जानकारी सीएस ने कहा आप जो काम करें वो पोर्टल पर भी दिखे फोटो : सदर ट्रेनिंग : सदर अस्पताल में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में शामिल नर्स व स्वास्थ्यकर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रोगियों का इलाज करने के बाद उनकी बीमारी व चल रहे इलाज की पूरी जानकारियों को तय समय सीमा में संबंधित पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। वहीं आपका काम दिखता है। बहुत से लोग गांवों में जाकर अस्पतालों व केंद्रों पर बहुत अच्छा काम कर रही हैं। लेकिन, वे अपनी रिपोर्ट को अपलोड नहीं कर रही हैं। इससे आपके साथ जिला का भी रैंकिंग खराब हो रहा है। सदर अस्पताल सभागार में शुक्रवार को हेल्थ एंड मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के प्रशिक्षण सह कार्यशा...