लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- लखीमपुर। बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को स्वास्थ्य महकमे ने अभियान शुरू किया है। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत बुधवार को जिला महिला अस्पताल में सीएमओ डा. संतोष गुप्ता सीएमएस डा. ज्योति मेहरोत्रा ने विटामिन-ए खुराक पिलाई। कार्यक्रम की शुरूआत फीता काट कर की गयी। सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक की आयु के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए विटामिन ए संपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से बच्चों में कुपोषण, रतौंधी और संक्रमण से लड़ने की शक्ति को बढ़ाया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के बाद घर-घर जाकर आशा बहू बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देगी। सीएमएस डा. ज्योति मेहरोत्रा ने अपील की है कि सभी अपने बच्चों को विटामिन-ए की ख...