नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब सैकड़ों सैलानी मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर बैसरन के खूबसूरत मैदानों का दीदार कर रहे थे। हमले के बाद ऐसी कई कहानियां सामने आ रही हैं जहां लोगों ने घटना से ठीक पहले के क्षणों को याद कर बताया है कि किस तरह अगर उनके साथ कुछ मामूली असुविधाएं नहीं हुईं होती वे भी हमले वाली जगह मौजूद होते और उन्हें भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता था। महाराष्ट्र से कश्मीर घूमने आए 28 लोगों के एक समूह को भी किस्मत ने ही बचाया। लोगों ने बताया कि कैसे उन्हें समय पर घोड़ा नहीं मिल पाया जिसकी वजह से उन्हें बैसरन पहुंचने में थोड़ी देर हो गई। बता दें कि जिस जगह पर हमला हु...