बेगुसराय, जून 21 -- बखरी,निज संवाददाता। विभिन्न कारणों से रोक सूची में शामिल खेसरा की फिर से समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीओ को निर्देश दिया है जिसके आलोक में समीक्षा का काम शुरू कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों 'हिन्दुस्तान ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था तथा इस वजह से आ रही समस्याओं को भी उजागर किया था। एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में वैसे खेसरा जो धार्मिक न्याय पार्षद के अधीन है या फिर अन्य कारणों से उन्हें रोक सूची में शामिल किया गया है जिसकी खरीद -क्री पर रोक लगायी गयी है, उसकी समीक्षा फिर से की जाएगी। इसके लिए अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही, इस संबंध में राजस्व कर्मचारी से भी रिपोर्ट मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि समीक्षा के ...