पीलीभीत, जुलाई 17 -- रीवैंप के अंतर्गत बिजली व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन ला देने के दावों के बीच शहरियों की रात की नींद उड़ी हुई है। आलम यह है कि फाल्ट और ट्रिपिंग नहीं रुक पा रही है। अधिकतम 33.2 और न्यूनतम तापमान 24.5 होने के बाद भी उमस हाल बेहाल कर रही है। लोग बार बार आसमान को निहार रहे हैं। पर छिटपुट बूंदे उमस और गरमी और बढ़ा रही हैं। मानसून सीजन होने के बाद भी गरमी और उमस में लोगों का हाल खराब है। शहर में जोरदार बारिश की आस में लगातार लोग आसमान की तरफ आस लगाते है। पर मुराद पूरी नहीं हो पा रही। अलबत्ता छिटपुट बूंदाबांदी के कारण उमस और बढ़ जा रही है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम होने के बाद भी आलम यह कि पर्याप्त और फुल वोल्टेज में बिजली न मिल पाने की समस्या से लोग ग्रस्त है। बार बार बिजली कटौती होने से असुविधा हो रही है। 46 रहा।

हिंद...