कौशाम्बी, अगस्त 31 -- फतेहपुर जिले के अजरौली पल्लावां गांव में हुए हत्याकांड को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल के बाद रविवार को मिर्जापुर के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल कौशाम्बी व फतेहपुर समेत दो जिलों की पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंच गए। इसके पहले कौशाम्बी बार्डर पर काफिला रोके जाने को लेकर पूर्व सांसद व समर्थकों की पुलिस अफसरों से तीखी नोकझोंक हुई। एक समर्थक के हाथ पकड़े जाने पर सीओ खागा बृजमोहन राय भड़क गए। उन्होंने गिरफ्तारी का आदेश दे दिया। बाद में समर्थक ने माफी मांगी। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव में 26 अगस्त को तीन लोगों पर जानलेवा हुआ था। इसमें केशपाल सिंह...