पूर्णिया, जुलाई 15 -- धमदाहा, एक संवाददाता। शनिवार की देर रात थानाक्षेत्र के दमगड़ा गांव में पत्नी द्वारा दबिया से काटकर पति की हत्या करने के पीछे की कहानी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। हत्यारोपी पत्नी उषा देवी पुलिस पूछताछ के दौरान 10 तरह की कहानी सुना चुकी है। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान उसने कई बार घर छोड़कर भागने की जो बात स्वीकार की है उसकी पुष्टि ग्रामीण भी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि वह पिछले एक साल में मृतक बालो दास की 35 वर्षीय पत्नी से आधा दर्जन से अधिक बार घर छोड़कर भागी है। परिवार के लोग उसे कभी 10 तो कभी 15 दिन बाद ढूंढकर घर वापस लाया। पति दोबारा से परिवार चलाने की कोशिश करते थे। उषा को लेकर ग्रामीणों ने कई बार बालो दास को आगाह करते हुए इस पत्नी को छोड़ देने की भी सलाह दी थी। परन्तु सीधे मिजाज के बालो दास हर बार...