मुख्य संवाददाता, जनवरी 21 -- बिहार में ऑफलाइन भू-लगान रसीद काटने की मनाही है। इसके बावजूद कई जिलों में इस आदेश का उल्लंघन किया गया है। यह गड़बड़ी खुद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पकड़ी है। विभाग ने जांच में पाया कि सहरसा, सुपौल, वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी में 30 अगस्त 2024 के बाद भी रसीद काटी गई है। इस गड़बड़ी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सभी जिले में हड़कंप मच गया है। विभाग ने माना है कि इसके पीछे पदाधिकारियों और कर्मचारियों की आपराधिक षड्यंत्र की मंशा संभव है। विभाग ने सभी समाहर्ताओं से तत्क्षण रिपोर्ट मांगी है कि उनके जिले में अव्यवहृत रसीद का वॉल्यूम अभी किसके कब्जे में है। विभाग ने श्रेष्ठ पांच जिलों का उदाहरण भी दिया है, जिन्होंने ऑफलाइन रसीद का वॉल्यूम अभिलेखागार में जमा करा दिया है। वॉल्यूम जमा करने वालों में भागलपुर, शेखपुर...