गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में प्रतिबंध के बावजूद घातक चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है। पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाला यह सिंथेटिक मांझा कांच और धातु की परत चढ़ाकर बनाया जाता है, जिससे यह अत्यंत धारदार और जानलेवा हो जाता है। हाल ही में रेवाड़ी में इसी मांझे की वजह से एक 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। छुपकर हो रही बिक्री शहर के सदर बाजार से लेकर रेलवे रोड तक चाइनीज मांझे की बिक्री चोरी-छिपे जारी है। बड़े कारोबारी इसे छोटे दुकानदारों को सप्लाई कर रहे हैं, जो भरोसेमंद ग्राहकों को यह मांझा कम कीमत पर बेचते हैं। दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर केवल पतंग, धागा और चरखी दिखाते हैं, जबकि प्रतिबंधित मांझा पास ही बोरियों में छिपाकर रखा जाता है। दुकानों पर लगे चेतावनी नोटिस कुछ दुकानदारों ने दुकानों पर चाइनीज ...