गिरडीह, नवम्बर 1 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। वन्य प्राणी आश्रयणी पारसनाथ में खुलेआम चल बाइकर्स तीर्थयात्रियों को ढो रहे हैं। जर्जर व ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर जान जोखिम में डालकर तीर्थयात्रियों को बाइक चालक पारसनाथ की वंदना करा रहे हैं। बढ़ती बाइक की सवारीसे डोली मजदूरों के रोजगार पर भी असर पड़ रहा है। वहीं जंगल के रास्ते परिचालन से वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। उल्लेखनीय रहे कि वन्य प्राणी आश्रयणी पारसनाथ में वाहन की सवारी पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। वन्य प्राणी की रक्षा के साथ-साथ डोली मजदूर के हित को ध्यान में रखते हुए रघुवर सरकार के आदेश पर बाइक परिचालन पर रोक लगाई गई थी। साथ ही बाइक परिचालन की रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। पहाड़ पर वाहन की सवारी रोक को लेकर पहाड़ की तलहटी पर सूचनापट्ट भी लगाया गया था...