कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर। विकास खण्ड तमकुही के उजारनाथ क्षेत्र में शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते कुछ लोग पराली जला कर जहां वायु प्रदूषण फैलाते हुए पालतू पशुओं के लिए चारा का संकट पैदा करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उजारनाथ क्षेत्र में शासन के आदेशों के बाद भी पकड़ी, अमरवा, ज्वार भैंसहा, सपही, सिंदुरिया देवरिया, भेलया चंद्रोटा, करमैनी, मुगलपुरा आदि गांवों में धड़ल्ले से पराली जलाया जा रहा है, जिससे जहां एक तरफ पराली से उठने वाला धुआं वायु को प्रदूषित कर रहा है। लोगों को स्वांस लेने में तकलीफ हो रहा है और वायु मण्डल दूषित हो रहा है। वहीं किसानों द्वारा पाले गए पालतू पशुओं के सामने चारा का संकट पैदा हो रहा है। विज्ञान शिक्षक जयकिशोर सिंह बताते हैं कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण, स्वा...