लखीसराय, नवम्बर 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जुगाड़ पुल पर प्रशासनिक रोक के बावजूद भी ई-रिक्शा का आवागमन लगातार जारी है। सोमवार की सुबह यात्रियों से भरा एक ई-रिक्शा पुलिया के पास कीचड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसपर सवार करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने और प्राथमिक उपचार कराने में मदद की। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिया का रास्ता संकरा और कच्चा होने के कारण वहां फिसलन बनी रहती है। इसके बावजूद यहां से ई-रिक्शा और हल्के वाहनों का लगातार आवागमन होता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से पहले ही इस मार्ग पर वाहनों के चलने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। घटना के बाद स्थानीय...