गिरडीह, अक्टूबर 23 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। आरईओ विभाग की मनाही के बाद भी घटिया बालू से आरसीसी की ढ़लाई कर दिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह मामला बहुचर्चित पारडीह बदवारा मुख्य सड़क का है। बताया जाता है कि लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत से आरईओ विभाग की देखरेख में मून कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इस सड़क के कोकरची गोराडीह गांव के रास्ते विभागीय प्राक्कलनन में आरसीसी ढलाई शामिल है। ढ़लाई के लिए लोकल नाले से कार्य स्थल पर पर लगभग 85 ट्रैक्टर बालू डंप किया गया। घटिया बालू डंपिंग को देख स्थानीय लोगों एवं पंचायत के प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई। इसकी शिकायत पर आरईओ विभाग के जेई ने घटिया बालू से ढ़लाई करने पर रोक लगा दी और उच्च क्वालिटी के बालू से ढ़लाई करने का निर्देश दिया लेकिन विभाग के निर्देश की परवाह किए बगै...