प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 29 -- मुख्यमंत्री के लिए गुरुवार तक तीन सेफ हाउस बनाए गए थे। एक सेफ हाउस जीआईसी में सभा स्थल के पास, दूसरा काफिले में चल रही एक गाड़ी में और तीसरा सेफ हाउस राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की ओटी में बनाया गया था। शनिवार को चार बजे तक ओटी में सामान्य मरीजों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि हड्डी के एक मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर तत्काल ऑपरेशन बंद करा दिए गए और महिला अस्पताल में एक और सेफ हाउस बना दिया गया। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय की नई ओटी (ऑपरेशन थिएटर) को मुख्यमंत्री के लिए सेफ जोन बनाकर फोर्स तैनात कर दी गई थी। शाम चार बजे तक सामान्य मरीजों के ऑपरेशन पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद दोपहर में एक मरीज की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। हालांकि सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा को जानकारी हुई तो उ...