कन्नौज, जून 13 -- चपुन्ना, संवाददाता। चौकी क्षेत्र के नगला धरमाई गांव में विवादित जमीन पर दबंग जबरन निर्माण कार्य करा कर कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित ने इस मामले की एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने सकरावा थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के नगला धरमाई गांव निवासी विधवा सरस्वती देवी पत्नी जोधा सिंह ने बताया कि गांव में सड़क किनारे विवादित जमीन पर गांव के ही दबंग किस्म के लोग जबरन निर्माण कार्य कराकर कब्जा कर रहे हैं। जबकि इस संबंध में सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में सरस्वती देवी बनाम कैलाश चंद्र के नाम से मुकदमा विचाराधीन है। इसके बाद भी वह लोग जबरन निर्माण कार्य करने में जुटे हुए हैं। मना करने पर झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाते हैं। पीड़िता ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को शिकायती पत्र सौंप...